Search This Blog

69000 शिक्षक में टीम बहराइच ने की जबर्दस्त तैयारी, पढें उनकी रणनीति

69000 शिक्षक में टीम बहराइच ने की जबर्दस्त तैयारी, पढें उनकी रणनीति


बिग ब्रेकिग न्यूज-----------------


टीम बहराइच के विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा विदेश से लौटे लखनऊ 30 मिनट की बहस से सिंगल बेंच का आर्डर बहाल करायेंगे


----------------------------------------











69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मलित सभी शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।

साथियो आप सभी को अवगत कराना है कि 5 फरवरी 2020 को अपना केस कोर्ट नंबर 1 मे 17 नंबर डेली काज लिस्ट मे जस्टिस पंकज जायसवाल व जस्टिस करुणेष सिंह पवार साहब के समक्ष सुनिश्चित है।जिसके सन्दर्भ मे आज बलराम बाजपेयी जी ने टीम के विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब के आज लखन ऊ पहुंचने पर अभी समय 7 बजे सायं को मोबाइल से बात किया तथा 28.01.2020 को बेंच के न बैठने और सरकार के लिखित सबमिशन से डा साहब को अवगत कराया गया जिस पर उन्होने बताया कि आप लोग 4 फरवरी को सायं 7 बजे चैम्बर आइये जिससे सरकार के लिखित सबमिशन पर चर्चा करके रणनीति तय की जा सके।इसके बाद बाजपेयी जी डा साहब को 29.05.2019 के अन्तरिम आर्डर को याद दिलाया तथा कहा कि 05.02.2020 को आप कोर्ट मे यह बात रखे की सरकार रिवाइज आंसर की जारी करे जिस पर विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब ने बताया कि हमारी मांग माननीय न्यायालय से पासिंग मार्क 40/45 प्रतिशत को जीत दिलाते हुये सिंगल बेंच के आर्डर को बहाल कराने की है ।उन्होने आश्वस्त किया कि सिंगल बेंच का आर्डर माननीय न्यायालय के डबल बेंच से भी बहाल होगा ।


बाजपेयी जी ने वार्ता के क्रम मे पूछा कि समय कितना लगेगा जिसपर उन्होने बताया कि कोर्ट अभी विपक्ष के अन्य अधिवक्ताओ को कोर्ट सुनती है या लिखित सबमिशन लेती यह कोर्ट पर निर्भर है जो अगली डेट 5 फरवरी तक स्पष्ट होगा।विपक्ष के सबमिशन पूरा होने के बाद मुझे केवल 30 मिनट बहस करना है उसके बाद हम अपना लिखित सबमिशन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।


साथ ही साथ डा एल पी मिश्रा साहब ने बताया कि हम अपनी बहस व लिखित सबमिशन पक्ष व विपक्ष के सभी अधिवक्ताओ के उपरान्त करेंगे।


मित्रो धन्यवाद आपका

राम शरण मौर्य

बलराम बाजपेयी

संजय मिश्रा

टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथी गण।
69000 शिक्षक में टीम बहराइच ने की जबर्दस्त तैयारी, पढें उनकी रणनीति 69000 शिक्षक में टीम बहराइच ने की जबर्दस्त तैयारी, पढें उनकी रणनीति Reviewed by CNN World News on February 03, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.