12 फरवरी की एडिशनल कॉज लिस्ट जारी हो गई है। विगत प्रोसीडिंग में कोर्ट न0-1 ने इस केस को 2:15 बजे से सुने जाने को फिक्स किया था। किसी कारण वश (रजिस्ट्री की लिस्टिंग में त्रुटि या अन्य वजह से) कोर्ट नम्बर-1 के एडिशनल केस चीफ जस्टिस कोर्ट में ट्रांसफर हो गए हैं। टीम की बात अपने एडवोकेट अमित भदौरिया जी से हुई है उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है। कल 10 बजे कोर्ट खुलने पर इस मुद्दे की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। *इस केस को मा0 चीफ जस्टिस ने ही कोर्ट नम्बर-1 के लिए नॉमिनेट किया था। केस की 80% प्रोसीडिंग कम्प्लीट भी हो चुकी है। इसलिए इस केस का अन्य बेंच में सुना जाना सम्भव नही है।
आप सभी साथी धैर्य रखें। कोर्ट खुलते ही सभी मुद्दों से पर्दा उठा दिया जाएगा।
आप सभी साथी धैर्य रखें। कोर्ट खुलते ही सभी मुद्दों से पर्दा उठा दिया जाएगा।
69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई के संबंध में टीम रिजवान अंसारी की पोस्ट
Reviewed by CNN World News
on
February 12, 2020
Rating:
No comments: