Search This Blog

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट सुनवाई का सार बीटीसी लीगल टीम की कलम , पढें

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट सुनवाई का सार बीटीसी लीगल टीम की कलम , पढें



*दोस्तों नमस्कार👏*


*जैसा कि कल ही आप सबको पता चल गया था कि अपना केस मुख्य न्यायाधीश महोदय जी की बेंच में लिस्टेड था। इसीलिए आज टीम के साथी #सर्वेश_जी द्वारा सुनवाई करवाने का प्रयास किया गया और इस प्रयास से सुबह 10:00 बजे ही टीम के जूनियर अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी द्वारा मुख्य न्यायाधीश महोदय जी के यहां प्रेयर की गई कि स्पेशल अपील 156/2019 की सुनवाई कोर्ट नंबर 1 में जस्टिस पंकज जायसवाल और जस्टिस पवार जी की बेंच में चल रही है, अतः महोदय आप इसको वही ट्रांसफर कर दें। जिसपर तुरंत मुख्य न्यायाधीश जी ने केस को वहां ट्रांसफर कर दिया।*



*दोस्तों, आज 3:15 पर जैसे ही सुनवाई शुरू हुई विपक्षी टीम के सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के 20 वां संशोधन, 22 वा संशोधन, 23 वां संशोधन, 24 वां संशोधन और 25 वां संशोधन सभी को टारगेट करते हुए बहस की गई। इसमें विपक्ष द्वारा आनंद कुमार यादव जजमेंट, हर्ष कुमार, योगेश कुमार विभिन्न जजमेंट का हवाला देकर बहस की गई।*

*बहस करते समय सीनियर जस्टिस पंकज जयसवाल और जस्टिस करुणेश पवार जी द्वारा कई बार क्रॉस-क्वेश्चन किया गया। जिस पर मिश्रा जी कोर्ट को सहमत नहीं कर पाए।*

*बहस के दौरान जस्टिस पंकज जायसवाल द्वारा कहा गया कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आपकी बहस पूरी नहीं हो पाएगी, इसीलिए आप अपना लिखित सबमिशन कोर्ट में सबमिट कर दें। जिस पर मिश्रा जी द्वारा निवेदन किया गया की उन्हें थोड़ा समय और दिया जाए। पहले जज साहब मानने को तैयार नही थे, पर मिश्रा जी के अधिक अनुनय-विनय करने पर आज के आर्डर में लिखा दिया कि यदि 18 फरवरी को मिश्रा जी का सबमिशन पूरा नही होता तो हर हाल में लिखित सबमिशन जमा करना सुनिश्चित करें।?*

*सुनवाई की डेट 18 फरवरी लगी क्योंकि :-*

*13 Feb - जज साहब लार्जर बेंच में बैठ रहे।*

*14 Feb - PIL Day और इस दिन भी बेंच दूसरी बन रही।*

*15 Feb - अवकाश।*

*16 Feb - अवकाश।*

*17 Feb - सोमवार :- फ्रेश केस की अधिकता।*

*साथियों अब पूरी उम्मीद है मिश्रा जी का सबमिशन 100% रूप से 18 फरवरी को पूरा होगा और इसके बाद विपक्ष के अन्य अधिवक्ता बोलेगे।*

*अब बात करते हैं आरोप-प्रत्यारोप की :---*

*कुछ लोग द्वारा लड़को को भड़काने के लिए पोस्ट की जा रही है कि बीटीसी टीम द्वारा B.Ed को बाहर कराने के लिए रिट फाइल की गई है, तो ऐसे लोगों को बता दो बीटीसी टीम जो काम करती है अपने नाम से करती है, दूसरों का सहारा नहीं लेती और अगर हमें केस करना ही होता तो विश्व के सबसे बड़े पनौती वकील से ना करते। इसीलिए आरोप लगाना बंद करो , अगर साबित ना कर पाओ तो। बाकी ऐसी पोस्ट करने से कुछ नहीं होने वाला। आपके पोस्ट का यकीन आपके ग्रुप के लोग ही करते होंगे, बाकी कोई नहीं करता।?*

*B.Ed के जितने भाई टीम के साथ याची बने हैं किसी भाई द्वारा किसी प्रकार का कोई क्वेश्चन नहीं किया गया इसके लिए धन्यवाद।👏*

*एकजुटता बनाये रखनी है, चाहे हम बीएड हों का बीटीसी।*

*आप सभी लोग निश्चिंत रहें आप लोगों ने 90-97 बचाने के लिए पैसा दिया और 90-97 बचेगा इसमें एक परसेंट का डाउट नहीं है। प्रत्येक पास साथी 90-97 फाइनल होते ही चाहे B.Ed हो, बीटीसी हो, शिक्षामित्र हो सभी नौकरी पा जाएगा, बाकी सारे केस चलते रहेंगे...!*

*कुछ लोगों को सीनियर अधिवक्ता सुरेश #कालिया जी की रसीद पर डाउट है तो ऐसे लोगों से इतना ही कहना चाहूंगा या तो रसीद पर दिए गए फोन नंबर पर फोन कर ले या कोर्ट आकर वकील साहब के मुंशी से बात कर लें उनका डाउट दूर हो जाएगा।*

*जल्द ही सोशल मीडिया पर बैंक स्टेटमेंट जारी कर दिया जाएगा। हिसाब पहले ही जारी कर दिया जा चुका है। किसी भी याची को अगर किसी प्रकार का डाउट है तो टीम से संपर्क कर सकती है।*

*टीम के अधिवक्ता पैनल :--*

*1. सीनियर अधिवक्ता सुरेश कालिया जी*

*2. सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी*

*3. जूनियर अधिवक्ता अमरेंद्रनाथ त्रिपाठी जी*

*4. जूनियर अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद शुक्ला जी*

*टीम के इतने ही अधिवक्ता हैं, इनसे संबंधित ही जानकारी लेने के लिए लोग फोन या कॉल किया करें।*

*दोस्तों, अब स्पष्ट है कि विपक्ष केस को खींचना चाह रहा है क्योंकि उसको पता लग गया है कि यह बेंच क्वालिटी एजुकेशन से कोई समझौता नहीं करेगी। इसीलिए विपक्षी अधिवक्ता केस को अधिक उलझा रहे हैं ताकि जज साहब नाराज होकर पिछली बार की तरह एक लंबी डेट दे दें और बाद में रोस्टर चेंज हो जाए जिससे फिर से वही कहानी शुरू हो। लेकिन आप लोग विश्वास रखिये बीटीसी टीम ऐसा होने नहीं देगी।*

*Next date:---18 February*

*Time:--- 12:30*

*#बीटीसी_लीगल_टीम*

*#सर्वेश_प्रताप_सिंह*

*#विकास_वर्मा*

*#सुनील_कुमार #अतुल_बाजपेयी*

*#आयुष_धर_द्विवेदी*

*#आयुष_दुबे #रवि_पांडेय*

*#रजनीश #आशुतोष*

*#प्रमोद_पाठक #पंकज_वर्मा*



*#धन्यवाद 👏*
69000 शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट सुनवाई का सार बीटीसी लीगल टीम की कलम , पढें 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट सुनवाई का सार बीटीसी लीगल टीम की कलम , पढें Reviewed by CNN World News on February 12, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.