Search This Blog

Mission For Quality Education लर्निंग आउटकम परीक्षा -2020:- मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा-3

🎯 *Mission For Quality Education*🕯
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🔆 *लर्निंग आउटकम परीक्षा -2020*🔆
🎯 *मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा-3*


📖 *शिक्षित भारत विकसित भारत*📡
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🤝 *Each one teach one*✏
========================


🦚♨️ *परीक्षा विशेषांक*♨️🦚
🔆 *लर्निंग आउटकम परीक्षा -2020*🔆
🎯 *मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा-3*
( *हिन्दी और हमारा परिवेश*)


🔰 *Date 17-02-2020*
🔰 *No -1*


*नोट - सभी प्रश्न अनिवार्य हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है ।*


*हिन्दी*


👨‍🏫 *1. मुर्गे ने लोमड़ी को किसके आने की सूचना दी-*
(A) शेर के
(B) खरगोश के
(C) कौए के
(D) शिकारी कुत्तों के


👨‍🏫 *2.बन्दर तालाब में किसको पकड़ना चाहते थे -*
(A) मछली को
(B) मगरमच्छ को
(C) कछुए को
(D) चाँद को


👨‍🏫 *3.सीमा किस चीज़ में बैठकर बाढ़ में फंसे घर से निकली -*
(A) बस पर
(B) नाव पर
(C) ट्रेक्टर पर
(D) साईकिल पर


👨‍🏫 *4.इनमे से कौन सी जगह वाराणसी में है -*
(A) बाबा विश्वनाथ मन्दिर
(B) ताजमहल
(C) लालकिला
(D) संगम


👨‍🏫 *5.मेज पर रखी रोटी को किसने लपक कर उठाया ?*
(A) काली बिल्ली ने
(B) सफ़ेद बिल्ली ने
(C) बन्दर ने
(D) इन तीनो ने


👨‍🏫 *6.वैभव के स्कूल में किसका जन्मदिन मनाया गया था -*
(A) गांधी जी का
(B) शास्त्री जी का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं


*लघु उत्तरीय प्रश्न*
(उत्तर अधिकतम 20 शब्द)


👨‍🏫 *7. गांधी जी ने कस्तूरबा से नमक छोंड़ने को क्यों कहा ?*


👨‍🏫 *8.बिटिया ने बाहर जाने को 'घर के अंदर' क्यों कहा ?*


👨‍🏫 *9. शेर सिंह का व्यवहार किस घटना से बदल गया ?*


👨‍🏫 *10. माँ ने झिंगोला सिलने की बात क्यों कही ?*


🌳 *पर्यावरण अध्ययन* 🐘


*बहु विकल्पीय प्रश्न*


👩‍🔬 *1. भावना अपने घर की छत पर रोज दाना पानी रखती है -*
(क) कुत्ते के लिए
(ख) बिल्ली के लिए
(ग ) भैंस के लिए
(घ ) पक्षियों के लिए


👩‍🔬 *2. सही सुमेलित नहीं है -*
(A) बकरी --- में-में
(B) कुत्ता --- भौं-भौं
(C ) मेंढक --- किट-किट
(D) कबूतर --- गुटर- गूं


👩‍🔬 *3. पर्यावरण का अंग है -*
(A) पेड़ - पौधे
(B) पशु -पक्षी
(C ) नदी -तालाब
(D )उपरोक्त सभी


👩‍🔬 *4. भैंस सींग से अपनी सुरक्षा करती है तो खरगोश अपनी सुरक्षा करता है -*
(A) छुपकर
(B) तेज भागकर
(C) दहाड़ कर
(D) उछल कर


👩‍🔬 *5. मांस खाने वाले जंतु कहलाते हैं -*
(A) मांसाहारी
(B) शाकाहारी
(C) सर्वाहारी
(D) यह सभी


👩‍🔬 *6. भूख लगने पर हमें क्या करना चाहिए -*
(A) सो जाना
(B) चीखना
(C) रोना
(D) खाना खाना


*लघु उत्तरीय प्रश्न*
(उत्तर अधिकतम 20 शब्द)


👩‍🔬 *7.हमें पशु -पक्षियों की देखभाल क्यों करनी चाहिए ?*


👩‍🔬 *8.पक्का घर बनाने में काम आने वाली सामग्रियों का नाम लिखिये ।*



👩‍🔬 *9.सड़क पार करने से पहले हमें क्या करना चाहिए ?*


👩‍🔬 *10.कूकी को कुल्हड़ की जरूरत क्यों पड़ी ?*


🟣🔵🟢⚫🔵🟢🟣⚫🔵🟣🟢🔵



Mission For Quality Education लर्निंग आउटकम परीक्षा -2020:- मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा-3 Mission For Quality Education लर्निंग आउटकम परीक्षा -2020:- मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा-3 Reviewed by CNN World News on February 17, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.