Search This Blog

जय हिन्द साथियों मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि UPtet 2019 के दस विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में याचिका दायर कर दी गयी है

जय हिन्द साथियों मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि UPtet 2019 के दस विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में याचिका दायर कर दी गयी है


जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीम द्वारा दायर की जाने वाली याचिका की संख्या 3659/2020 है। हमारी याचिका की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ विधि चाणक्य श्री गणेश नाथ मिश्रा जी कर रहे है जिन्होंने पिछले दिनों NEET परीक्षा के केस में मेडिकल के छात्रों को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। इनके बारे में इतना ही कहूंगा कि इनका नाम तो छोटा सा है लेकिन इनके काम बड़े बड़े होते है।

साथियों आपको बताना चाहूंगा जो भी मेरे भाई - बहन दो या तीन नंबर से यूपीटेट - 2019 में असफल हो रहे है वो साथी हमारी टीम से जुड़ कर हमें मजबूती प्रदान करें।




साथियों मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं आप लोगों को जीत दिला कर रहूंगा और तब तक आप लोगों के लिए लडूंगा जब तक जीत ना दिला दूं। कुल मिलाकर कहना चाहता हूँ आप लोगों को हर हाल में सफलता दिला कर रहूंगा। अपनी टीम का नेतृत्व मैं स्वयं बंटी पाण्डेय कर रहा हूँ मैं बीटीसी 2015 बैच से हूँ साथ ही आपको बताना चाहूंगा यूपीटेट 2018 में सिंगल बेंच में जो जीत दिलाई थी उस जीत में मेरा ही मुख्य योगदान था।




धन्यवाद




लखनऊ हाईकोर्ट टीम




👇👇👇👇👇👇👇👇

नेतृत्वकर्ता

बड़े भैया - बंटी पांडेय

फोन - 9716835455




याचिकाकर्त्ता - नायाब रिजवी

फोन - 9997219236




याचिकाकर्त्ता - शैलेश यादव

फोन - 7817908456

UPtet 2019 :- नमस्कार दोस्तों मैं बंटी पाण्डेय btc batch 2015 आप लोगो को बताना चाहूंगा कि






नोट- हमारी टीम से जुड़कर हमें मजबूती प्रदान करें ताकि आपका भाई सबको सफल करा सके।
जय हिन्द साथियों मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि UPtet 2019 के दस विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में याचिका दायर कर दी गयी है जय हिन्द साथियों मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि UPtet 2019 के दस विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में याचिका दायर कर दी गयी है Reviewed by CNN World News on February 06, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.