10वीं और 12वीं में कुछ विषयों के नाम बदले (Some topics changed) तो कुछ होंगे समाप्त
संवाददाता, नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central board of secondary education) (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं में कई अकादमिक और वोकेशनल विषयों को नए सत्र से समाप्त करने की घोषणा की है। सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक संयम भारद्वाज द्वारा सभी स्कूलों को इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि कुछ अकादमिक व वोकेशनल विषयों को समाप्त किया जा रहा है। इसलिए स्कूल 9वीं और 11वीं के इस कोर्स को ऑफर न करें। जो छात्र इसे ले चुके हैं वह 10वीं और 12वीं में इन्हें जारी रख सकते हैं। कुछ विषयों के नाम भी बदले गए हैं।19वीं में अंग्रेजी कम्युनिकेशन, इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, ई पब्लिशिंग और ई ऑफिस को समाप्त किया गया है। इसके अलावा संस्कृत कम्युनिकेशन की जगह संस्कृत विषय होगा। जबकि फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के स्थान पर अब कंप्यूटर एप्लिकेशंस विषय पढ़ाया जाएगा। 111वीं में मोहिनीअट्टम, मल्टी मीडिया वेब टेक्नोलॉजी, तथा इंग्लिश इलेक्टिव को समाप्त किया गया है।
10वीं और 12वीं में कुछ विषयों के नाम बदले (Some topics changed) तो कुछ होंगे समाप्त
Reviewed by Anonymous
on
March 13, 2018
Rating:
No comments: