Search This Blog

यूपी बोर्ड (U.P Board) के नए स्कूलों को मान्यता इसी माह (new Schools recognized this month)

यूपी बोर्ड (U.P Board) के नए स्कूलों को मान्यता इसी माह (new Schools recognized this month)



इलाहाबाद : यूपी बोर्ड से माध्यमिक कालेजों की मान्यता पाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश भर के नए कालेजों, विषयों और संकायों को मान्यता इसी माह निर्गत की जाएगी। मुख्यालय पर 26 मार्च से तीन दिनी बैठक शुरू होने का खाका भी खींच लिया गया है। सरकार ने बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन नहीं किया है, ऐसे में पदेन सदस्य ही यह प्रक्रिया पूरी करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) के प्रदेश भर में इस समय 26 हजार से अधिक कालेज संचालित हैं। इस संख्या में और इजाफा नए शैक्षिक सत्र में होना है। असल में प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने के तहत इस बार मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया था। इसके लिए जुलाई से ही वेबसाइट शुरू की गई। साथ ही मान्यता की जो फाइलें पहले से मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में लंबित थी, उन्हें संबंधित जिलों को इस निर्देश के साथ वापस लौटा दिया गया कि वह नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करें। इस प्रक्रिया में करीब सात हजार आवेदन मिले। फिर इनका सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक से कराया गया। वेबसाइट में संशोधन करके एक अलग भी पेज जोड़ा गया। जिलों से करीब पांच हजार प्रकरण में डीआइओएस (DIOS) की रिपोर्ट भी आ गई है। इसके बाद बोर्ड गठन का पेंच बना रहा। प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए सरकार से अनुरोध करते रहे।
यूपी बोर्ड (U.P Board) के नए स्कूलों को मान्यता इसी माह (new Schools recognized this month) यूपी बोर्ड (U.P Board) के नए स्कूलों को मान्यता इसी माह (new Schools recognized this month) Reviewed by Anonymous on March 13, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.