यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म (Ending the UP board exam), इम्तिहान छोड़ने का नया रिकॉर्ड
इलाहाबाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2018 सोमवार से औपचारिक रूप (Formal form) से खत्म हो गई हैं। इस बार की परीक्षा कई मायने में खासी अहम रही है और तमाम रेकॉर्ड भी बने हैं। जहां एक ओर पिछले वर्ष की अपेक्षा नकलची कम संख्या में पकड़े गए, वहीं पहले दिन से परीक्षा छोड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंतिम दिन जारी रहा है। अब बोर्ड प्रशासन का जोर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर है। यह कार्य 17 मार्च से एक साथ प्रदेश भर में शुरू हो रहा है। 1अंतिम दिन 3306 की बढ़ी संख्या: अंतिम दिन इम्तिहान छोड़ने का आंकड़ा बढ़ा है। 3306 के किनारा करने से बोर्ड के इतिहास में नया रेकॉर्ड बना है। अब तक हाईस्कूल में छह लाख 31 हजार 61 सहित अब तक कुल 11 लाख 27 हजार 815 परीक्षार्थी किनारा कर चुके हैं। यह बोर्ड परीक्षाओं के इतिहास में इम्तिहान छोड़ने (Leaving the exam) की यह सबसे अधिक संख्या है। बोर्ड कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कई परीक्षा केंद्रों ने अनुपस्थित परीक्षार्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट अब अपडेट की है। इससे 3306 परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अगले दिनों में बोर्ड प्रशासन जब छात्र-छात्रओं की अलग-अलग परीक्षा छोड़ने की अंतिम सूची जारी करेगा, उसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। बोर्ड परीक्षा में सोमवार को इंटरमीडिएट में औद्योगिक संगठन द्वितीय प्रश्नपत्र (Industrial organization second paper) के अभ्यर्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में हुई। इसमें कोई छात्र-छात्र नकल करते नहीं मिला है।
आज कई जिलों में पुनर्परीक्षा : यूपी बोर्ड में शनिवार को ही कई जिलों व केंद्रों पर दोबारा परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। जहां पेपर लीक या फिर सामूहिक नकल की गड़बड़ी मिली थी उन जिलों व केंद्रों पर 13 मार्च को भी परीक्षाएं होंगी।
1146 नकल करते मिले, 36 पर एफआइआर दर्ज (Enter FIR) : बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में नकल करते पकड़े गए छात्र-छात्रओं की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है। सूबे में इंटर में 477 बालक, 157 बालिका सहित कुल 1146 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। बाकी संख्या हाईस्कूल के नकलची परीक्षार्थियों की है। यह संख्या पिछले वर्ष 25 दिनों की परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थियों के लिहाज से आधे से काफी कम है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 25 दिन में 2153 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए थे। इम्तिहान के दौरान कुल 136 पर विभिन्न जिलों में एफआइआर दर्ज हुई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म (Ending the UP board exam), इम्तिहान छोड़ने का नया रिकॉर्ड
Reviewed by Anonymous
on
March 13, 2018
Rating:
No comments: