Search This Blog

12,460 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) मामले में कोर्ट के निर्णय का इंतजार : योगी की मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब

12,460 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) मामले में कोर्ट के निर्णय का इंतजार : योगी की मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (Minister of State for Basic Education) (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में 12,460 शिक्षकों की भर्ती (shikshk-bharti) 
मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। फैसला आने पर सरकार उचित कार्यवाही करेगी।

अनुपमा विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू द्वारा 12,460 शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कराने की मांग को लेकर लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव का जवाब दे रही थीं। लल्लू ने कहा कि पिछली सरकार में यह भर्ती शुरू हुई थी। पहले चरण की काउंसिलिंग भी हो चुकी है, लेकिन नई सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच व डबल बेंच नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दे चुकी है लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है।

बेसिक शिक्षा मंत्री (Minister of State for Basic Education) ने कहा कि पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद चुनाव आचार संहिता लग गई थी, जिससे आगे की काउंसिलिंग नहीं हो पाई। इस प्रकरण में नियमावली त्रुटिपूर्ण थी। कोर्ट ने सरकार को नियमावली में संशोधन (Modification of rules) का अधिकार दिया है। इस मामले में स्पेशल अपील की गई है जिसकी हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। निर्णय आने पर आगे की कार्यवाही होगी। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की।
12,460 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) मामले में कोर्ट के निर्णय का इंतजार : योगी की मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब 12,460 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) मामले में कोर्ट के निर्णय का इंतजार : योगी की मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब Reviewed by Anonymous on March 13, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.