89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ आवेदन, रेलवे (Railways) ने पिछले महीने इन नौकरियों (Naukari solutions info) के लिए जारी किया था विज्ञापन
89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ आवेदन, रेलवे (Railways) ने पिछले महीने इन नौकरियों (Naukari solutions info) के लिए जारी किया था विज्ञापन
नई दिल्ली, प्रेट्र : रेलवे (Railways) में 89 हजार पदों के लिए करीब डेढ़ करोड़ प्रत्याशियों ने पंजीकरण कराया है। रेलवे ने पिछले महीने इन नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को लगभग डेढ़ करोड़ उम्मीदवारों के प्रारंभिक पंजीकरण (Initial registration) ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। 1आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तरीख 31 मार्च है। ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों (Initial registration) द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण (Initial registration) में, प्रत्याशियों को अन्य विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ आवेदन, रेलवे (Railways) ने पिछले महीने इन नौकरियों (Naukari solutions info) के लिए जारी किया था विज्ञापन
Reviewed by Anonymous
on
March 15, 2018
Rating:
No comments: