Search This Blog

UGC NET: यूजीसी नेट का फार्म भरने में भी आड़े आ रहा आधार: सीबीएसइनेट.एनआइसी.इन (cbnnet.nic.in) पर आधार अब भी ‘अनिवार्य’, हर साल करीब सात लाख परीक्षार्थी होते हैं शामिल: लाखों आवेदक असमंजस में

UGC NET: यूजीसी नेट का फार्म भरने में भी आड़े आ रहा आधार: सीबीएसइनेट.एनआइसी.इन (cbnnet.nic.in) पर आधार अब भी ‘अनिवार्य’, हर साल करीब सात लाख परीक्षार्थी होते हैं शामिल: लाखों आवेदक असमंजस में


नई दिल्ली: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया में पहचान संबंधी जानकारी (आइडी) भरने पर दिक्कत हो रही है, जिसके कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। देश भर में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

आठ जुलाई को होने वाली यूजीसी नेट (World University Grants Commission National Eligibility Test) के लिए आवेदन प्रक्रिया छह मार्च से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल है। सीबीएसइ (Central Board of Secondary Education) द्वारा परीक्षा का संचालन किया जाता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सीबीएसइ की वेवसाइट सीबीएसइनेट.एनआइसी.इन पर ही करना है। लेकिन अनेक आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। दरअसल पहचान की पुष्टि (आइडी प्रूफ) के लिए दिए गए विकल्पों में आधार संख्या, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट और वोटर आइडी शामिल हैं। आवेदक जब आधार संख्या दर्ज कर रहे हैं तो ‘क्लिक हियर’ मैसेज प्रकट होता है, जिसमें आधार की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी दी गई है। इसे क्लिक करने पर जुलाई 20 का नोटिफिकेशन सामने आ रहा है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया के लिए आधार को अनिवार्य बताया गया है। आवेदक द्वारा नियत कॉलम में आधार संख्या दर्ज करने पर ‘एथेंटिफिकेश फेल्ड’ का मैसेज आ जाता है। इसी तरह अन्य विकल्पों का चयन करने पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के लिए फोन नंबर की जरूरत पेश आती है। और फोन नंबर दर्ज करने पर मैसेज आता है कि यह फोन नंबर पहले से दर्ज (एक्जिस्ट) है, कृपया दूसरा नंबर दर्ज करें। इसी तरह वोटर आइडी दर्ज करने पर भी यही लिखा आ रहा है कि यह आइडी पहले से दर्ज है।
कुछ परेशान हाल आवेदकों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वेबसाइट पर दिए गए चारों हेल्पलाइन नंबर्स 7042399520-21-25-26 आउट ऑफ सर्विस हैं। इस बात की पुष्टि भी हुई, पता चला कि वेबसाइट के होमपेज पर आधार अनिवार्यता को लेकर 23 फरवरी 2018 का नोटिफिकेशन ही मौजूद है, जिसमें परीक्षा में आवेदन के लिए आधार को अनिवार्य बताया गया है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी आधार को अनिवार्य बताने वाला जुलाई 20 का नोटिफिकेशन सामने आ रहा है।

सीबीएसइ ने कहा..
इस मामले में सीबीएसइ की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आधार की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी, साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी अपडेट की गई है। यदि इसके बाद भी आवेदन में समस्या आ रही है तो आवेदक सीबीएसइ से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जुलाई का नोटिफिकेशन सामने आता क्लिक करने परफरवरी 18 का नोटिफिकेशन आधार अनिवार्यता को मौजूदमार्च 18 को सुप्रीम कोर्ट ने की आधार की अनिवार्यता खत्म अप्रैल ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
UGC NET: यूजीसी नेट का फार्म भरने में भी आड़े आ रहा आधार: सीबीएसइनेट.एनआइसी.इन (cbnnet.nic.in) पर आधार अब भी ‘अनिवार्य’, हर साल करीब सात लाख परीक्षार्थी होते हैं शामिल: लाखों आवेदक असमंजस में UGC NET: यूजीसी नेट का फार्म भरने में भी आड़े आ रहा आधार: सीबीएसइनेट.एनआइसी.इन (cbnnet.nic.in) पर आधार अब भी ‘अनिवार्य’, हर साल करीब सात लाख परीक्षार्थी होते हैं शामिल: लाखों आवेदक असमंजस में Reviewed by Anonymous on March 17, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.