Search This Blog

उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने चलाईं लाठियां, मानदेय बढ़ाए जाने, स्वत: नवीनीकरण की कर रहे थे मांग

उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने चलाईं लाठियां, मानदेय बढ़ाए जाने, स्वत: नवीनीकरण की कर रहे थे मांग

लखनऊ : प्रदेश भर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक शिक्षकों ने योगी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को हल्ला बोल दिया। सुबह नौ बजे उच्च प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिशन की ओर से अनुदेशक बड़ी तादाद में विधानभवन के सामने एकजुट हुए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोपहर में उग्र अनुदेशकों ने बीजेपी कार्यालय की तरफ कूच किया तो पुलिस ने बेरिकेडिंग करके उन्हें रास्ते में रोका। लेकिन जब वह शांत नहीं हुए तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। जिससे कई अनुदेशक को गंभीर चोटें भी आईं। 1एसोसिएशन अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला का कहना है कि सरकार ने अनुदेशकों की मांग पर जल्द विचार न किया तो अनुदेशक और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान अनिल कुमार यादव, अभिषेक गुप्ता, अमिताभ वर्मा, प्रियंक कुमार मिश्र, मो फैसल, नीरज कुमार पाण्डेय, महेंद्र पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।1क्या है पूरा मामला1 दरअसल, जुलाई, 2013 में प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 31 हजार अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति हुई थी। अनुदेशकों का कहना है कि 2017-18 के बजट में केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में उनका मानदेय 17 हजार रुपये करने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने इसकी पहली किश्त भी जारी कर दी, लेकिन 11 महीने बाद भी बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने शासनादेश जारी नहीं किया और अब भी अनुदेशकों को सिर्फ 8470 रुपये मानदेय ही मिल रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार 2018-19 के बजट और 51वीं वार्षिक कार्य योजना के लिए 9800 रुपये का प्रस्ताव भेज रही है। अनुदेशकों की मांग है कि उनको 17 हजार रुपये मानदेय देने का आदेश तत्काल राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाए। इसके अलावा अनुदेशकों का स्वत: नवीनीकरण होने और महिला अनुदेशकों को छह माह का वैतनिक अवकाश देने का भी आदेश जारी करने की मांग की।
मानदेय बढ़ाए जाने, स्वत: नवीनीकरण की कर रहे थे मांग
लाठीचार्ज में कई अनुदेशक जख्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती

उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने चलाईं लाठियां, मानदेय बढ़ाए जाने, स्वत: नवीनीकरण की कर रहे थे मांग उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने चलाईं लाठियां, मानदेय बढ़ाए जाने, स्वत: नवीनीकरण की कर रहे थे मांग Reviewed by Anonymous on April 18, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.