29334 गणित-विज्ञान भर्ती में हाईकोर्ट के ऑर्डर का विश्लेषण हिंदी में, जानिए कौन से शिक्षक होंगे इस ऑर्डर से प्रभावित
29334 गणित-विज्ञान भर्ती में हाईकोर्ट के ऑर्डर का विश्लेषण हिंदी में, जानिए कौन से शिक्षक होंगे इस ऑर्डर से प्रभावित
1. प्रोफेशनल मुद्दे पर सत्येंद्र कुमार के judgment को quote किया है पेटिशनर्स के एंगल से और अंततः सचिव एक आदेश बी एस ए को जारी करे। बी एस ए अपने जनपद में ग्रेजुएशन में विषय के तौर पर साइंस *और* गणित के सब्जेक्ट होने पर काउंसलिंग में प्रतिभाग या नियुक्ति के लिए कहा है क्योंकि पेटिशनेर के मुताबिक अभी भी हे प्रक्रिया गतिमान है। *हालाँकि अभी तक चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए कोर्ट का कुछ भी इंस्ट्रक्शन सरकार के लिए नहीं है*। यह जाँच प्रक्रिया 4 माह के अन्दर पूरी करनी है।
_हमारे अधिवक्ता शायद सत्येंद्र कुमार 11/09/2015 के judgment के उस हिस्से को जो अपने पक्ष में था उसे quote नहीं करा पाये_
_संभवतः हमारे अधिवक्ता को ये भी बताना चाहिए था कि ये भर्ती अब सरकार की तरफ से क्लोज हो चुकी है, इस आधार पर रिट ख़ारिज हो सकती थी_
_संभवतः हमारे अधिवक्ता को ये भी बताना चाहिए था कि ये भर्ती अब सरकार की तरफ से क्लोज हो चुकी है, इस आधार पर रिट ख़ारिज हो सकती थी_
2. Tet 2011-बीएड 12 के मुद्दे पर कोर्ट ने सरकार के शाश्नादेश दिनांकित ,15 मई 2013 के अंतर्गत सरकार को नियुक्त पत्र जारी करने का आदेश दिया है, *मुख्यता ऐसे अभ्यर्थी जो अपने ट्रेनिंग के अंतिम वर्ष में टेट पैरीक्षा दिए हैं वो ही tet पैरीक्षा के लिए पात्र है* इस आशय से बीएड 2011 में एडमिशन लेने वाले पात्र होंगे क्योंकि बीएड सिर्फ एक वर्षीय पैरीक्षा है वो ही उसका अंतिम वर्ष भी होगा।
_ऐसे अभ्यर्थियों जिनके साथ यह शर्त पूरी नहीं होती या उपरोक्त शाश्नादेश के विपरीत जिनको नियुक्ति पत्र निर्गत किये गए हैं उनकी नियुक्ति को चुनौती करने की लिबर्टी पेटिशनेर को दी गयी गई है।_
_ऐसे अभ्यर्थियों जिनके साथ यह शर्त पूरी नहीं होती या उपरोक्त शाश्नादेश के विपरीत जिनको नियुक्ति पत्र निर्गत किये गए हैं उनकी नियुक्ति को चुनौती करने की लिबर्टी पेटिशनेर को दी गयी गई है।_
29334 गणित-विज्ञान भर्ती में हाईकोर्ट के ऑर्डर का विश्लेषण हिंदी में, जानिए कौन से शिक्षक होंगे इस ऑर्डर से प्रभावित
Reviewed by Anonymous
on
May 15, 2018
Rating:
No comments: