Search This Blog

68500-शिक्षक भर्ती विशेष ✍दीपक की कलम से....

68500-शिक्षक भर्ती विशेष ✍दीपक की कलम से....

प्रतिदिन 68500 शिक्षक  भर्ती में नए नए रोचक तथ्य जुड़ते जा रहे है।
*१-* 68500 शिक्षक भर्ती की नींव रखी गयी शिक्षामित्रों के समायोजन निरस्त से।
*२-* 68500 शिक्षक भर्ती की नींव रखी गयी *टेट-2017* के आयोजन से
*३-* टेट-2016 अब एक नया अध्याय जुड़ गया कि *2014 बैच के लिए मान्य है या नहीं*
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा मानो एक खेल हो गया हो एक मंदिर का घण्टा हो गया है जिसे मन किया वही हिला के चल दिया न् श्रद्धा न् विश्वास *सब अपने आप को विधि वेत्ता समझते है और सब अपने को महान नेतृत्व कर्ता*
*४-* सबसे बड़ा अड़चन इस समय *उर्दू विषय* है जो की एक जायज मांग है।
इन तमाम मुद्दों से घिरा हुआ यह 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा ऐसे हो गया है  *उसी भाती लग रहा है जैसे महाभारत में अभिमन्यु* अगर वह एक तरफ से प्रहार रोके तो बाकी तीनो तरफ से उसपे बाण ताने गए है।
*🏹बात करते है 2016 टेट की---*
कुछ महारथी कहते है कि हमने 2016 टेट पास किया है वह मान्य है वही जो 2017 पास है वह धड़ा बोलता है कि मान्य नहीं है।
*अब बात सामने आती है कि 2016 टेट मान्य है कि नहीं????*
*2016 टेट* 2014 बैच के लिए *मान्य नहीं है*
अब मै आपके सारे तर्क का प्रतिउत्तर देता हूं जो आजकल सोशल मीडिया पे सुर्खियां बटोर रही है।
*▶1-एक किसी सज्जन की पोस्ट है जिसमे बाबा शिवनाथ या पर्वतनाथ जो भी हो का हवाला दे के अपने प्रशिक्षण को 22 सिप्तम्बर को प्रारम्भ बताया गया हाइकोर्ट के अनुसार*
तो ये सरासर गलत है इस तथ्य से आप कुछ नहीं सिद्ध कर पाएंगे क्योकि यहाँ दो विरोधाभास बाटे है *अगर इस आदेश से आपका टेट मान्य होता है तो मतलब 22 सिप्तम्बर के बाद हुए 2014 बैच के सारे प्रवेश अवैध है।*
*▶2-एक किसी सज्जन के द्वारा यह प्रक्रिया बताई जा रही है हमारा बी टी सी 2nd सेमेस्टर का परीक्षाफल टेट-2016 से 1 दिन पहले आया था।*
यह भी एक तरह का निरर्थक कुतर्क है... *किसी भी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए दो शर्ते होती है ।एक वह उस की योग्यता वाली पाठ्यक्रम को पास कर  लिया हो या दूसरा या वह परीक्षा में सम्लित हुआ हो और परीक्षाफल अभी आया न् हो।*
🔥टेट-2016 स्पस्ट बात है वही आवेदन कर सकते थे जिन्होंने.......
*१-बी टी सी परीक्षा प्रथम वर्ष(1st,2nd सेम)परीक्षा पास कर लिया हो।*
*२-जिन्होंने बी टी सी परीक्षा पास (1st,2nd,3rd,4th) कर ली हो।*
☝2014 बैच पूरी तरह से इन दोनों श्रेणियों में नहीं आता है.... *फिर भी दावा किया जा रहा है कि हमारा मान्य है।*
*३▶जबसे 08/05/2018 से हाइ कोर्ट का निर्णय आया है कि अंतिम वर्ष(1st,2nd paas) पास वाले ही आवेदन कर सकते है टेट में।* तबसे एक *RTI* की कापी घूम रही है *शिवशक्ति मिश्रा* नाम से उसमे उस छात्र द्वारा टेट-2016 की वैधता 2014 बैच के लिए पूछी गयी है।
*लेकिन उसके जवाब में पी एन पी ने कही नहीं लिखा है कि आपका टेट मान्य है बस ये है कि आपका प्रशिक्षण पूरा हुआ इस तिथि को बस*
*🏹 बात करते है टेट-2017 की------*
सरकार की गलत नीतियों के कारण आज टेट पास कर लेने के बाद भी छात्र अपने हक को नहीं पा रहे है।
*सिंगल बेंच से संसोधन हुआ।*
*डबल बेंच से संसोधन हुआ*
*अब सुप्रीम कोर्ट से भी होना तय है वो भी कमेटी रिपोर्ट के अनुसार*
कमेटी रिपोर्ट में साक्ष्य दिए गए है *हे पिता* में सम्बोधन चिन्ह चाहिये।
*मानसिक उद्देलन के दोनों उत्तर सही*
*हिंदी बोलियों में विरोधाभास*
आप अपने ही साक्ष्य में फस गए है।मतलब की आपको *पुनः टेट-2017 संसोधित करना पड़ेगा।*
*🏹अब आते है उर्दू प्रकरण पे......*
एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.. *पी एन पी ने अपना काउंटर मजबूत काउंटर बना लिया है कि हमारे सिलेबस में उर्दू है ही नहीं। और उर्दू शिक्षक की भर्ती समय समय पे होती रही है और वो पद खाली जाते है*
सज्जनों आपको बता दू यहाँ पे
उर्दू के केस करने वालो ने यह नहीं कहा है कि हमारी नियुक्ति एक उर्दू शिक्षक की भांति करो उन्होंने एक तर्क दिया है कि जब आज तक वैकल्पिक विषय रहा है उर्दू तो उसे वैकल्पिक विषय रखा जाये जो की उर्दू *जुबा* नामक पुस्तक 1 से 8 तक चलती है अगर आपके विषय में नहीं तो *सरकार क्यों मुफ्त में ये किताबे छाप रही आखिर क्यों??????*
दूसरी बात आपके विषय में नहीं है तो आपके मूल्यांकन पत्र पे *संस्कृत/उर्दू* क्यों सम्मिलित है आप *राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा-2005* को नहीं मानते जिसमे उर्दू का जिक्र है आपका सारा तर्क निरर्थक है।
*☝✍उपरोक्त पोस्ट में सारी बाते तथ्य आधारित है न् कि किसी की बड़ाई या चापलूसी के लिए जिसे अछि लगे स्वागत है जिसे अछि न लगे अपनी आंख बंद कर ले।*
🔥इंसान उस बात को गलत ही कहता है जो उसके विपरीत हो जबकि उसे अंततः उसे स्वीकार्य करना पड़ता है।
इस पोस्ट का केंद बिंदु 4 बाते थी जिसका निष्कर्ष निम्न है.....
*✍टेट-2016 बी टी सी-2014 बैच के लिए मान्य है या नहीं??????*
*उ●*- नहीं
*✍उर्दू शामिल होगी की नहीं?????*
*उ●*- हर हाल में होगी
*✍टेट-2017 पुनः संसोधित होगा?????*
*उ●*-हर हाल में होगा(1 नंबर या 8 नंबर लेकिन होगा जरूर)
*🔥✍सबसे बड़ी बात परीक्षा 27/मई/2018 को होगी या नहीं??????*
*28/05/2018 को परीक्षा होना नामुमकिन है 101%*
बाकि देखते रहिये जल्द संसोधन की प्रक्रिया आपके सामने आती रहेगी।
*धन्यवाद*
68500-शिक्षक भर्ती विशेष ✍दीपक की कलम से.... 68500-शिक्षक भर्ती विशेष ✍दीपक की कलम से.... Reviewed by Anonymous on May 15, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.