परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी ने उठाया एक सराहनीय कदम
परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से अधिकांशतः बच्चों में एक नीरसता सी आ जाती है, बच्चों में जल्द घर जाने या विद्यालय न आने की प्रवृत्ति बढ़ने लगती है। इस समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद फर्रुखाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी Shri Sumit Kumar Singh के द्वारा अपने ब्लॉक कमालगंज में सभी विद्यालयों में "फन_टाइम-वीक " नाम से समर कैंप कार्यक्रम कराया, जिसके अंतर्गत बच्चों की अभिरुचि और कौशलों को ध्यान में रखकर प्रत्येक दिवस चित्रकला, सुलेख, पेपर कटिंग, मिट्टी के खिलौने, योगा, फैंसी ड्रेस, डांस, म्यूजिक, पाठ्यपुस्तको का सुंदरीकरण, मेंहदी आदि कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, परिणाम पाया गया कि पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति में एकाएक वृद्धि हुई, बच्चो के द्वारा ऐसे कार्यक्रमो में खूब एन्जॉय किया गया, बच्चो में ठहराव में वृद्धि हुई। बच्चो में नई कलात्मक विधाओ को सीखने में बहुत ज्यादा रुचि दिखाई गई। अच्छे बच्चो को पुरस्कृत होने से उनके आत्मशक्ति में वृद्धि हुई। हम अपेक्षा करेंगे कि इस प्रकार के कार्यक्रमो को बढ़ावा मिले और सभी स्कूलों में लागू हो। इस प्रकार के उत्साही कार्यक्रमो को बढ़ावा देने के लिए हम सभी खंड बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अधिकारी Shri Sumit Kumar Singh को कोटि कोटि धन्यवाद देते है।
परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी ने उठाया एक सराहनीय कदम
Reviewed by Anonymous
on
May 17, 2018
Rating:
No comments: