हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें लेखपाल नहीं तो छुट्टी : योगी - Shiksha Mitra News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपालों की हड़ताल पर शुक्रवार को सख्त
रुख दिखाया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि लेखपाल हड़ताल से नहीं लौटे
तो उनसे रेवेन्यू रिकार्ड जमा करा लिये जाएं। लेखपालों की छुट्टी कर उनके
सभी दायित्व ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व कानूनगो को
वैकल्पिक रूप से सौंप दिए जाएं। सीएम ने कहा कि मनमानी अधिक दिन तक
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गेल स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में जिले के विकास
और कानून व्यवस्था पर बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के पेंच भी कसे।
चेताया कि न तो अपराधी बर्दाश्त होंगे, न विकास कार्यो में लापरवाही।
तीन माह से ऊपर लंबित मामलों में जल्द लगाएं चार्जशीट : सीएम ने निर्देश दिए कि थाने में तीन महीने से ऊपर लंबित आपराधिक मामलों की विवेचनाओं की समीक्षा कर जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें ताकि अपराधियों को जल्द दंडित किया जा सके। थाने में आने वाले फरियादियों के बैठने, पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जाए।अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
तीन माह से ऊपर लंबित मामलों में जल्द लगाएं चार्जशीट : सीएम ने निर्देश दिए कि थाने में तीन महीने से ऊपर लंबित आपराधिक मामलों की विवेचनाओं की समीक्षा कर जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें ताकि अपराधियों को जल्द दंडित किया जा सके। थाने में आने वाले फरियादियों के बैठने, पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जाए।अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें लेखपाल नहीं तो छुट्टी : योगी - Shiksha Mitra Latest News
Reviewed by Anonymous
on
July 07, 2018
Rating:

No comments: