बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए यूनिफार्म बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं स्वयं सहायता समूहों को मिलेगी, जो अच्छा काम कर रही हैं। ऐसे समूहों की सूची शुक्रवार तक मुहैया कराने के निर्देश उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अजीत कुमार सिंह को दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविंद सिंह ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग और एनआरएलएम के अफसरों के साथ बैठक की।
सीडीओ ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि इस कार्य को सरकारी नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए करना है। इससे महिलाओं को काम मिलेगा जिससे वे आर्थिक रूप से संपन्न होंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समूह की महिलाएं शुक्रवार से ही स्कूलों में जाकर बच्चों की साइज लेना चाहें वह काम शुरू कर सकती हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को यूनिफार्म के लिए सैंपल निर्धारित करने के निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि 15 अप्रैल तक फंड आने की उम्मीद है। फंड आ जाने पर महिलाओं को अग्रिम भुगतान भी किया जाएगा। बैठक में उपस्थित समूह की कुछ महिलाओं ने सैंपल भी रखा। कुछ ने बैंकों से समय से पैसा न मिलने की शिकायत भी सीडीओ से की। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में जिला मिशन प्रबंधक शरद कुमार सिंह, सभी एबीएसए, एनआरएलएम स्टॉफ मौजूद रहा।
सीडीओ ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि इस कार्य को सरकारी नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए करना है। इससे महिलाओं को काम मिलेगा जिससे वे आर्थिक रूप से संपन्न होंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समूह की महिलाएं शुक्रवार से ही स्कूलों में जाकर बच्चों की साइज लेना चाहें वह काम शुरू कर सकती हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को यूनिफार्म के लिए सैंपल निर्धारित करने के निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि 15 अप्रैल तक फंड आने की उम्मीद है। फंड आ जाने पर महिलाओं को अग्रिम भुगतान भी किया जाएगा। बैठक में उपस्थित समूह की कुछ महिलाओं ने सैंपल भी रखा। कुछ ने बैंकों से समय से पैसा न मिलने की शिकायत भी सीडीओ से की। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में जिला मिशन प्रबंधक शरद कुमार सिंह, सभी एबीएसए, एनआरएलएम स्टॉफ मौजूद रहा।
अच्छा काम करने वाले समूहों को मिलेगी बेसिक स्कूलों की यूनिफार्म की जिम्मेदारी, यह होगा तरीका
Reviewed by CNN World News
on
March 29, 2019
Rating:
No comments: