Search This Blog

बीएड प्रवेश परीक्षा ने छात्र-छात्राओं की बढ़ाई मुसीबत, तारीख में फंसा पेंच

प्रयागराज : शासन ने चुनाव आयोग से चर्चा के बाद 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख पर मुहर तो लगा दी। लेकिन इस तारीख ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं की मुसीबत बढ़ा दी है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को प्रस्तावित थी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद पता चला कि प्रदेश में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को पड़ रहा है। ऐसे में रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का ऐलान किया। इसमें यह भी बताया गया कि पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा अपराह्न् दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। वेबसाइट पर ये सूचना फ्लैश भी कर दी गई। इससे इलाहाबाद विवि के छात्र-छात्रओं की मुसीबत बढ़ गई है।

दरअसल, 15 अप्रैल को बीए तृतीय वर्ष की हंिदूी और उर्दू की परीक्षा होनी है। हंिदूी के कुल 300 छात्र-छात्रओं में तकरीबन 100 और उर्दू के 100 छात्र-छात्रओं में करीब 40 ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इस संबंध में छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह की ओर से परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखा गया है। शिवम की मांग है कि परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए। इसके अलावा बीए तृतीय वर्ष की छात्र तबस्सुम परवीन का कहना है कि उन्होंने भी आवेदन किया है। लेकिन उसी दिन वार्षिक परीक्षा होने से वह असमंजस में है। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। छात्र-छात्रओं के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा।
बीएड प्रवेश परीक्षा ने छात्र-छात्राओं की बढ़ाई मुसीबत, तारीख में फंसा पेंच बीएड प्रवेश परीक्षा ने छात्र-छात्राओं की बढ़ाई मुसीबत, तारीख में फंसा पेंच Reviewed by CNN World News on March 29, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.