12091 के साथियो हमे एक सप्ताह में सरकार के एफिडेविट के बदले अपना काउंटर एफिडेविट जमा करना है । उसके बाद ही फाइनल आर्डर रिलीज होगा ।
आज 5 मिनट के लिए जस्टिस यू यू ललित और एम आर शाह की बेंच अपने मैटर के लिए बैठी , कोर्ट रूम के अंदर इंटर करते ही यू यू ललित ने सरकारी अधिवक्ता से सबसे पहले यही बोला कि 22 जुलाई की सुनवाई को आपलोगो को एफिडेविट जमा करने के लिए 4 वीक का टाइम दिया था लेकिन आप लोगो ने 13 -09-2019 को जमा किया । सरकारी अधिवक्ता ने अपने एफिडेविट को थोड़ा समझाने की कोशिश की ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhz8QfHBumAH2EOk0wcConX4k7g0kdonDOC_Lgs3mg2s_0DHr51rE5X7g5KU5Cw_SWrqjYJrZ0P_Y7y2AtgD3kwGTPJlcZF22IUisISmUV23GA5T43gQJu6P4b1_aGfwS25JtKwGUyvjjAr/s320/Screenshot_20180514-171641_Chrome.jpg)
यू यू ललित ने आगे किसी भी बहस के लिए डेट देने से मना कर दिया क्योकि सुनवाई 22 जुलाई को करके आर्डर रिजर्व हो गया था ।
आज की बेंच की बैठने का यही परिणाम रहा कि सरकार ने एफिडेविट दिया तो अगर उसमे याचिकाकर्ताओं को दिक्कत है तो एक सप्ताह में लिखित में काउंटर एफिडेविट जमा करे ।
12091 के साथियो हमे एक सप्ताह में सरकार के एफिडेविट के बदले अपना काउंटर एफिडेविट जमा करना है । उसके बाद ही फाइनल आर्डर रिलीज होगा ।
धैर्य बनाये रखे , भगवान हमारे साथ है । हमारी विजय जरूर होगी।
12091 अटल सत्य...
आपका - मनोज मौर्या
शिक्षक भर्ती 12091 अवशेष अभ्यर्थियों के संबंध में मनोज मौर्या की पोस्ट
Reviewed by CNN World News
on
September 16, 2019
Rating:
![शिक्षक भर्ती 12091 अवशेष अभ्यर्थियों के संबंध में मनोज मौर्या की पोस्ट](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhz8QfHBumAH2EOk0wcConX4k7g0kdonDOC_Lgs3mg2s_0DHr51rE5X7g5KU5Cw_SWrqjYJrZ0P_Y7y2AtgD3kwGTPJlcZF22IUisISmUV23GA5T43gQJu6P4b1_aGfwS25JtKwGUyvjjAr/s72-c/Screenshot_20180514-171641_Chrome.jpg)
No comments: