नमस्कार साथियो दोस्तों अभीतक तो फिलहाल शान्त हु औऱ मैं यह चाहता हु की 19 को महाधिवक्ता आये और बहस करें
लेकिन यदि सरकार ने अबकी बार फिर से तारीख लेने की कोशिश की तो बीएड/बीटीसी के वकीलों को इसका विरोध करना ही होगा।।आपलोग खुद सोचिये अगर हमारी टीम के प्रशान्त सर् ने आगे आकर डेट का विरोध न किया होता तो क्या उनका सबमिशन पूरा हो पाता।।दोस्तों कोर्ट अगर सरकार को सुनना चाहती है तो इसका मतलब यह नही है कि जबतक सरकार न आये हमारे वकील भी मौन बने रहें,आखिर इतनी फीस उनको
किसबात के लिए दी जा रही है।।।आगे केवल इतना ही कहूँगा की महाधिवक्ता जी यदि आकर 19 को बहस करते हैं तो अच्छी बात है इस स्थिति में महाधिवक्ता के बाद बीटीसी टीम के दो अधिवक्ताओ में कोई एक बहस करे फिर उसके बाद हमारी टीम के जयदीप माथुर सर् बहस करेंगे।।।बीएड/बीटीसी की टीम के अधिवक्ताओं की बहस के बाद कुछ टीम के विद्वान अधिवक्ताओ का सबमिशन भी होना है तो उनको भी कोर्ट को समय देना ही पड़ेगा।।।
नोट---दोस्तों इस कोर्ट में सुनवाई केवल 4-5, ही होंगी और ज्यादा दिन केस भी नही चलेगा अब यह देखना है कि हमारे सब्र का इम्तेहान भगवान कबतक लेते हैं।।।
69000 शिक्षक भर्ती अग्रिम 19 को सुनवाई के संबंध में बीएड लीगल टीम अखिलेश शुक्ला की पोस्ट
Reviewed by CNN World News
on
September 16, 2019
Rating:
![69000 शिक्षक भर्ती अग्रिम 19 को सुनवाई के संबंध में बीएड लीगल टीम अखिलेश शुक्ला की पोस्ट](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjFv4Tx3bpi9aEpOE3Mypthjr8fjuNmqwv_WbUnAyptaZmZOBFJKCYpmUzKPeByg9lb0H7i5SZPzWwHe7wuyV-mN6VyaJXupc4O0-cJERQSB-qDMe7NQNZHOUHECVh2_HSp4noOqWCHXOlW/s72-c/SmartSelect_20190318-111910_Chrome.jpg)
No comments: