आज जस्टिस अरुण मिश्रा, रोहिंतम् नरीमन और जस्टिस दीपक गुप्ता 10:30 बजे से पहले CJI allegation मैटर पर सुनवाई करेंगे, और उसके बाद बाकी केस सुने जाएंगे। कल कोर्ट नंबर 4 सिर्फ 1 बजे तक चलेगी, इसलिए कल हमारा केस फाइनल होने की सम्भावना बहुत कम है, किन्तु केस टेक अप होने की पूरी सम्भावना है और जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस नवीन सिन्हा की कार्य शैली को देखते हुए हमारे AOR सहित कई अन्य वकीलों ने सलाह दी है कि pursuing मैटर डिसाइड करने के लिए सिर्फ 30 से 60 मिनट काफी हैं और हमारी याचिका लीडिंग होने के कारण अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एवं कोई रिस्क न लेते हुए टीम कल भी मज़बूत पैनल के साथ ही कोर्ट जायेगी।
▪आज की सुनवाई के लिए टीम ने निम्न सीनियर एडवोकेट के पैनल को इंगेज किया है:
▪सर्विस मैटर के बेस्ट सीनियर अधिवक्ता P. S. पटवालिया
▪ सीनियर लॉयर नीरज किशन कौल
▪सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं सीनियर लॉयर राकेश खन्ना
(रमणी सर आउट ऑफ़ delhi होने के कारण इस बार पैनल में थोडा बदलाव किया गया है, राकेश खन्ना को इससे पहले BTC की एक टीम ने कई बार एंगेज किया था, इसलिये खन्ना साहब Pursuing मैटर को पहले से ही अच्छे से समझे हुए हैं)
▪आज की सुनवाई के लिए टीम ने निम्न सीनियर एडवोकेट के पैनल को इंगेज किया है:
▪सर्विस मैटर के बेस्ट सीनियर अधिवक्ता P. S. पटवालिया
▪ सीनियर लॉयर नीरज किशन कौल
▪सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं सीनियर लॉयर राकेश खन्ना
(रमणी सर आउट ऑफ़ delhi होने के कारण इस बार पैनल में थोडा बदलाव किया गया है, राकेश खन्ना को इससे पहले BTC की एक टीम ने कई बार एंगेज किया था, इसलिये खन्ना साहब Pursuing मैटर को पहले से ही अच्छे से समझे हुए हैं)
सुप्रीम कोर्ट टेट अपीयरिंग मामला:- जानिए केस विवरण और कौन अधिवक्ता रखेंगे पक्ष
Reviewed by CNN World News
on
April 25, 2019
Rating:

No comments: