69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मलित सभी शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।
कोर्ट अपडेट-05.02.2020आज अपना केस लंच के पहले 11.30 पर टेक अप हुआ विपक्षी अधिवक्ता एस के कालिया साहब डायस पर आये बहस करना चाहते थे परन्तु कोर्ट ने यह कहते हुये रोकने का प्रयास किया कि आप लोग बहस कर चुके है जिस पर उन्होने कोर्ट से निवेदन किया माईलार्ड नयी बेंच है 15 से 20 मिनट तक आर्गु करना है ।इसी वक्त अपनी टीम के अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा कोर्ट से कुछ कहने के लिए खडे़ हुये जहां पर कोर्ट ने कमेंट किया कि आपको अन्त मे हम सुनेंगे ।यही पर कोर्ट ने केस पास ओवर करते हुये लंच के बाद 2बजकर 15 मिनट से फिक्स कर दिया।
पुनः 2बजकर 16 मिनट पर कोर्ट बैठ गयी और विपक्षी अधिवक्ता कालिया सर ने अपनी आर्गु शुरु की जिनकी बहस 68500व 69000 भर्ती को अलग अलग साबित करने की प्रयास किया तथा उनहोने अपना रिटेन सबमिशन दाखिल करते हुये अन्त मे जे पी एस झारखण्ड का आर्डर कोर्ट मे पढा़ परन्तु कोर्ट पर कोई प्रभाव नही पडा़ 2.17 से 3.26 तक अपना सबमिशन पूरा किया ।इनके बाद विपक्षी अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा जी ने अपना आर्गु शुरु किया जिनकी बहस गुणवत्ता पर ही केन्द्रित रही ।विपक्ष की बहस आज दिशाहीन रही ।समय 4 बजकर 13 मिनट पर केस कांटिन्यू टूमारो कमेंट कोर्ट बेंच सेक्रेटरी से करते हुये उठ गयी।
मित्रो
यदि कल विपक्ष की बहस समाप्त होते ही हम सबकी बारी होगी।कोर्ट केस को जल्द निस्तारित करने के मूड में है जो दिख रहा है।
बहस समाप्त होते ही हम सभी लोग अपने विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब से मिले जिन्होने बताया कि कोर्ट केस निपटाने के मूड मे है विपक्ष की बहस समाप्त होते ही हम सभी अपना पक्ष रखेंगे हम लोग पूर्ण रुप से तैयार है।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
सच्चिदानन्द सिंह
शमशाद आलम
संजय मिश्रा
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।
सम्पर्क नं-6307937294
69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट, शिक्षामित्र टीम बहराइच की कलम से
Reviewed by CNN World News
on
February 05, 2020
Rating:
No comments: