एटा (Eta): फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से 50 छात्राएं गंभीर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) का मामला
एटा (Eta): फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से 50 छात्राएं गंभीर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) का मामला
एटा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) की 70 छात्रएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। इनमें से 50 छात्रओं की हालत गंभीर बताई गई, जबकि उपचार के बाद 20 की हालत में सुधार आया। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए। अवागढ़ में सुरांया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) की छात्रएं गुरुवार रात को भी रोज की तरह रात खाना खाकर सो गईं। देर रात कुछ छात्रओं को पेट दर्द उठने के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए। तड़के सभी को अवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। इनमें से 50 छात्रओं की हालत अधिक खराब थी। उपचार के बाद बाकी छात्रओं की हालत में सुधार बताया गया है। विद्यालय की वार्डन आरती यादव का कहना है कि गुरुवार रात छात्रओं को आलू-राजमा की सब्जी, मिक्स दाल, चावल और रोटी दी गई थी। पहले वार्डन ने खुद खाना खाया। शुक्रवार को अधिकारियों ने रसोइये से भी पूछताछ की, उसमें यह बात सामने आई है कि खराब दूध से जमे दही का रायता छात्रओं को परोसा गया। साथ ही दो छात्रओं ने चावल में बड़ी सी गोली निकलने की बात कही है। जिला अस्पताल में उपचाररत छात्रओं की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे डीएम अमित किशोर ने बताया कि मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए हैं।
एटा (Eta): फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से 50 छात्राएं गंभीर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) का मामला
Reviewed by Anonymous
on
March 17, 2018
Rating:
No comments: